• img-fluid

    Samsung Neo QLED TV स्‍मार्ट टीवी की नई lineup भारत में लांच, जानें क्‍या है खास

  • April 16, 2021

    Samsung Neo QLED TV लाइनअप के विभिन्न वैरिएंट्स भारत (India) में लॉन्च हो चुके हैं। साउथ कोरियन कंपनी की यह नयी स्मार्ट टीवी रेंज बिल्कुल नये डिस्पले पैनल के साथ आयी है। इसमें Quantum Mini-LED लाइट सोर्स और Neo Quantum प्रोसेसर लगे हैं। Samsung Neo QLED TV 8K और 4K वैरिएंट्स में लाये गये हैं। इसके साथ ही इसमें अलग अलग साइज रेंज के टीवी भी हैं जो 50 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक जाते हैं। Neo QLED TV लाइन-अप को सैमसंग ने इसके प्री-CES 2021 के वर्चुअल इवेंट में साल की शुरूआत में बेपर्दा किया था।

    Samsung Neo QLED TV भारत में कीमत (price in India)
    कीमत की बात की जाये तो Samsung Neo QLED TV भारत में 99,990 रुपये की शुरूआती कीमत से आते हैं। Neo QLED 8K TV दो मॉडल्स में उपलब्ध है, जो कि QN800A (75 inch) और QN900A (85 inch) है। जबकि इससे थोड़ा अलग Neo QLED 4K TV लाइनअप को QN85A के 75 इंच मॉडल के साथ उतारा गया है जिसमें 65 इंच और 55 इंच के भी स्क्रीन साइज़ उपलब्ध हैं।



     

    Samsung Neo QLED TV खासियत व फीचर्स
    Samsung Neo QLED TV पांच अलग अलग साइज रेंज में आते हैं- 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, और 50 इंच। इनमें 8K और 4K वर्जन हैं. स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन की विविधता के बावजूद Neo QLED TV lineup के सभी टीवी में बैकलाइटिंग सोर्स के तौर पर Quantum Mini LEDs लगे हुए हैं। कंपनी का कहना है कि ये LEDs रेगुलर LEDs से 40 गुना छोटे हैं। इसी कारण डिस्पले में अच्छी लाइट और कन्ट्रास्ट लेवल बेहतर बनता है। Neo QLED TV lineup की टीवी रेंज में Quantum Matrix टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो एक संतुलित रोशनी के लिए काम करती है।

    सैमसंग ने Neo QLED TVs में अपने स्वयं के ही Neo Quantum प्रोसेसर लगाये हैं. यह प्रोसेसिंग चिप पैमानावर्धक क्षमता के साथ आती है। इसी के चलते दावा किया गया है कि टीवी में इनपुट भले ही कम हो लेकिन चिप की मदद से पिक्चर क्वालिटी 4K और 8K तक चली जाती है। इस नये लाइनअप में एक Motion Xcelerator Turbo+ फीचर भी है। यह यूजर को पीसी और कन्सोल गेम्स Super Ultra-Wide Game View के साथ खेलने का बेहतर अनुभव देती है। साथ ही टीवी में एक समर्पित गेम बार भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक ऑटो लो-लेटेन्सी मोड ( Auto Low Latency Mode ) भी दिया गया है जो लैग रहित अनुभव प्रदान करता है। यानि कि गेम खेलते समय किसी तरह का लैग या फ्रेम ड्रॉप नहीं मिलेगा।

    Share:

    मेडिकल संचालक और MR ने अब तक 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचना कबूला

    Fri Apr 16 , 2021
      बॉक्स पर लिखा है ऑनली फॉर एक्सपोर्ट, कीमत भी नहीं लिखी है, पूछताछ जारी इंदौर। एसटीएफ (STF) ने कल रेमडेसिवर इंजेक् शन (Remedisvir Injection)  बीस हजार में बेचने के मामले एक मेडिकल संचालक (Medical Director), एमआर (MR) और उसके साथ कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो पुलिस रिमांड पर है आरोपियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved