इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी लेटेस्ट व दमदार Samsung TV Plus सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ग्राहक मुफ्त में टीवी कंटेंट समेत ओटीटी कटेंट को देख पाएंगे। इसमें सेट टॉप बॉक्स या किसी अन्य डिवाइस के बिना विज्ञापन वाले सेलेक्टेड लाइव चैनल और ऑन-डिमांड वीडियो देख पाएंगे। Samsung TV प्लस साल 2017 के बाद वाले सभी Samsung स्मार्ट टीवी मॉडल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा Samsung TV लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Samsung गैलेक्सी फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट पर काम करेगा।
अप्रैल 2021 से सर्विस शुरू होने की उम्मीद
Samsung TV Plus सर्विस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। मौजूदा वक्त में Samsung की इस 100 फीसदी फ्री सर्विस के 15 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इस सर्विस में Netflix, Amazon Prime समेत तमाम ओटीटी ऐप मौजूद हैं, जिसकी मदद से मुफ्त में कंटेंट एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को कोई पेमेंट नहीं करना होगा। साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साइन-अप की जरुरत होगी। Samsung कंपनी के मुताबिक कोविड-19 के चलते लोग घर में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में पिछले एक साल में डिजिटल कंटेंट के एक्सेस में इजाफा दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved