• img-fluid

    Samsung TV Plus भारत में लांच, सेटअप बॉक्‍स लगाए बिना देख पाएगे लाइव चेनल

  • April 01, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी लेटेस्‍ट व दमदार Samsung TV Plus सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ग्राहक मुफ्त में टीवी कंटेंट समेत ओटीटी कटेंट को देख पाएंगे। इसमें सेट टॉप बॉक्स या किसी अन्य डिवाइस के बिना विज्ञापन वाले सेलेक्टेड लाइव चैनल और ऑन-डिमांड वीडियो देख पाएंगे। Samsung TV प्लस साल 2017 के बाद वाले सभी Samsung स्मार्ट टीवी मॉडल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा Samsung TV लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Samsung गैलेक्सी फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट पर काम करेगा।

    अप्रैल 2021 से सर्विस शुरू होने की उम्मीद



    Galaxy स्मार्टफोन के लिए Samsung TV Plus की सेवाएं अप्रैल 2021 में शुरू होने की उम्मीद है। Samsung TV प्लस ऐप को सैमसगं गैलेक्सी स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकेगा। भारत में सैमसंग TV प्लस 2017 से 2021 तक के सभी स्मार्ट TV मॉडलों पर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध हो जाएगा और यूजर्स उसके जरिए 27 रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल चैनलों के कंटेंट देख सकेंगे। भारत में इस लॉन्च के साथ ही सैमसंग TV प्लस अब अमेरिका, कनाडा, कोरिया, स्विटजरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, यूके, इटली, फ्रांस, स्पेन, ब्राजील और मैक्सिको सहित 14 देशों में उपलब्ध है। Samsung TV Plus पर 800 से ज़्यादा चैनलों के कंटेंट उपलब्ध हैं।

    Samsung TV Plus सर्विस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। मौजूदा वक्त में Samsung की इस 100 फीसदी फ्री सर्विस के 15 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इस सर्विस में Netflix, Amazon Prime समेत तमाम ओटीटी ऐप मौजूद हैं, जिसकी मदद से मुफ्त में कंटेंट एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को कोई पेमेंट नहीं करना होगा। साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साइन-अप की जरुरत होगी। Samsung कंपनी के मुताबिक कोविड-19 के चलते लोग घर में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में पिछले एक साल में डिजिटल कंटेंट के एक्सेस में इजाफा दर्ज किया गया है।

    Share:

    Realme V13 5G स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लांच

    Thu Apr 1 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपना लेटेस्‍ट 5G स्‍मार्टफोन Realme V13 5G को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन Realme V11 5G और Realme V15 5G फोन का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन 90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Realme V13 5G स्मार्टफोन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved