• img-fluid

    Samsung ने लॉन्च की Ecobubble तकनीक से लैस नई वाशिंग मशीन, इतनी है कीमत

  • September 10, 2022

    नई दिल्ली: सैमसंग ने पूरी तरह से स्वचालित टॉप लोड वाशिंग मशीन की इकोबबल रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इकोबबल सैमसंग की बबलस्टॉर्म और डुअलस्टॉर्म टेक्नोलॉजी का एक सटीक मेल है, जिससे बेहतर धुलाई मिलती है. खास बात यह है कि प्रत्येक वॉश के दौरान इससे बिजली की 20% फीसदी बचत भी होती है. इसे फैब्रिक केयर सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. बबलस्टॉर्म तकनीक डिटर्जेंट को हवा और पानी के साथ मिलाकर 2.5 गुना तेजी से कपड़े में पहुंचता है और डुअलस्टॉर्म पल्सेटर कारगर सफाई के लिए ड्रम के भीतर पानी का तेज बहाव पैदा करता है.

    कंपनी की माने तो इन-बिल्ट हीटर के साथ हाइजीन स्टीम वाली वाशिंग मशीन नई रेंज कपड़े से 99.9% बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए 60 डिग्री सेल्सियस पर कपड़े धोती है. इतना ही नहीं, यह कम समय में ही कपड़ों से किसी भी तरह की तेलीय दागों को आसानी से हटाने में प्रभावी है. इसकी खासियत यह है कि यह कपड़ों की धुलाई करने में भी कम समय लेती है. इसके लिए कंपनी ने इसमें नई सुपरस्पीड टीएम तकनीक को जोड़ा है, जिससे कपड़े के हर ढेर को लगभग 29 मिनट में धोया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इससे कपड़े धोने के समय में 40% तक की कमी आई है.


    सुविधाओं के साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगी
    मोहनदीप सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा कि नई EcobubbleTM रेंज को एंटी-बैक्टीरियल, ऊर्जा-कुशल और बड़ी क्षमता वाली वाशिंग मशीनों की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि नई रेंज कई बेहतरीन-इन-इंडस्ट्री सुविधाओं के साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगी.

    स्वचालित टॉप लोड वाशिंग मशीन है
    EcobubbleTM की नई रेंज पूरी तरह से स्वचालित टॉप लोड वाशिंग मशीन है. इसको वाई-फाई का उपयोग करके सैमसंग स्मार्टथिंग्स ऐप से मशीन को कनेक्ट करके कभी भी और कहीं भी मॉनिटर और नियंत्रित किया जा सकता है. कंपनी ने वॉश साइकल चुनने के लिए इसमें लॉन्ड्री रेसिपी, धुलाई का समय तय करने के लिए लॉन्ड्री प्लानर और बिजली की खपत पर नजर रखने और दिक्कतें दूर करने के लिए होमकेयर विजार्ड का फीचर दिया है. स्मार्टथिंग्स एप के जरिये आपको और भी वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं, जिनमें खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया ‘साड़ी’ साइकल भी है.

    वॉशिंग मशीन पर 3 साल की वॉरंटी
    इस नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन की Ecobubble रेंज पर 12 साल की वारंटी मिल रही है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो मार्केट में यह 19,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच में मिल रहा है. यह बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है. सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, रिटेल स्टोर्स और एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर वॉशिंग मशीन की यह रेंज उपलब्ध रहेगी. खास बात यह है कि वॉशिंग मशीन पर 3 साल की वॉरंटी भी मिल रही है.

    Share:

    Vodafone-Idea ग्राहकों को फ्री में दे रही है VIP नंबर, बस करना होगा यह काम

    Sat Sep 10 , 2022
    नई दिल्ली: आपको कभी न कभी एक फैंसी मोबाइल नंबर रखने की इच्छा हुई होगी. एक यूनीक मोबाइल नंबर न केवल एक स्टैंडआउट फैक्टर होता है बल्कि यह एक सिंबल स्टेटस भी माना जाता है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको वीआईपी नंबर मुफ्त में मिल सकता है, तो शायद आपको यकीन न हो. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved