img-fluid

Samsung ने लॉन्‍च किया नया 5G बजट स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

December 02, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नए Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung’s One UI पर काम करता है।

Samsung Galaxy A13 5G फोन कीमत व उपलब्‍धता (US)
Samsung Galaxy A13 5G की कीमत अमेरिका में $249.99 (लगभग 18,700 रुपये) है। फोन की सेल अमेरिका में 3 दिसंबर से शुरू होगी और Samsung का कहना है कि यह फोन AT&T के जरिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन की भारतीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।



Samsung Galaxy A13 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy A13 5G फोन Android 11 आधारित One UI पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच इनफिनिटी-वी (720×1,600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A13 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

बैटरी फीचर्स
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 4जी, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, एनएफसी, ब्लूटूथ आदि मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.5×76.5×8.8mm और भार 95 ग्राम है।

Share:

Realme यूजर्स को झटका, पहले से महंगा हो गया ये सस्‍ता फोन, जानें नई कीमत

Thu Dec 2 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने Realme C11 2021 फोन की कीमत में फिर से इजाफा किया गया है. इस स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया गया था. अब इस फोन के दोनों वेरिएंट्स महंगे हो गये है. Realme C11 (2021) के 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,999 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved