• img-fluid

    भारत में samsung ने Galaxy M13 सीरीज़ लॉन्च की, जानिए स्मार्टफोन की खूबियां

  • July 14, 2022

    नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग (Consumer Electronics Brand, Samsung) ने आज गैलेक्सी एम13 5जी (Galaxy M13 5G) और गैलेक्सी एम13 के लॉन्च की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज़ (Galaxy M Series) में यह नया उत्पाद मिलेनियल और जनरेशन जैड के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए बेहतरीन स्टाईल और अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा। काउंटरप्वाईंट रिसर्च के मुताबिक गैलेक्सी एम सीरीज़ भारत में सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है, और 2019 में अपने लॉन्च के बाद यह सीरीज़ देश में 42 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।

    सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक, मोबाइल बिजनेस, अक्षय गुप्ता, ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एम सीरीज़ का लॉन्च भारत में 2019 में ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाने की सैमसंग की प्रतिबद्धता के तहत किया गया। तब से ही एम सीरीज़ लाखों लोगों का दिल जीत चुकी है। इस बेहतरीन सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए हम भारत में गैलेक्सी एम13 का लॉन्च कर रहे हैं। 5जी क्रांति की अगुवाई करते हुए, गैलेक्सी एम13 5जी में 11 5जी बैंड्स की सपोर्ट है जो उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करता है। श्रेणी में अग्रणी खूबियों जैसे ऑटो डेटा स्विचिंग, रैम प्लस के साथ 12जीबी रैम और 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ गैलेक्सी एम13 सीरीज़ ‘मोर दैन मॉन्सटर परफॉर्मेंस’ (जबरदस्त से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन) प्रदान करने के लिए तैयार है।’’

     

    मोर दैन ए मॉन्सटर परफॉर्मेंस

    गैलेक्सी एम13 5जी में डायमेंशिटी 700 प्रोसेसर है, जो 2.2 गीगाहर्ट्स तक की स्पीड पर काम करता है। बेहतर परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग, सुगम ऐप नैविगेशन, और अनइंटरप्टेड गेमिंग के साथ गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में रैम प्लस के साथ 12 जीबी रैम है। इस अद्वितीय रैम प्लस समाधान द्वारा यूज़र रैम साईज़ को अपनी जरूरत के मुताबिक बढ़ा सकता है। उपभोक्ताओं को स्टोरेज स्पेस की फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में 1 टीबी तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज है।

     

    मॉन्सटर कनेक्टिविटी से बेहतर

    गैलेक्सी एम13 5जी में 11 5जी बैंड की सपोर्ट है, जो आपको हर वक्त और हर जगह पर कनेक्टेड रखते हैं। क्रांतिकारी 5जी कनेक्टिविटी ज्यादा तेज डाउनलोड और ज्यादा स्मूथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सपोर्ट करती है तथा आपको फ्यूचर रेडी बनाती है।

    गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में सेगमेंट का प्रथम ऑटो डेटा स्विचिंग है। इस अभिनव खूबी के साथ यूज़र्स यदि प्राईमरी सिम में नेटवर्क न आ रहा हो, तो ऑटोमैटिक रूप से सेकंडरी सिम के डेटा का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं या कॉल रिसीव कर सकते हैं।

     

    मॉन्सटर पॉवर से ज्यादा

    गैलेक्सी एम13 में 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जो आपको हमेशा पॉवर्ड रखती है। दोनों ही मॉडल बॉक्स में 15 वॉट के एडैप्टिव फास्ट चार्जर के साथ आते हैं।

    ये फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन एडैप्टिव पॉवर सेविंग मोड को सपोर्ट करते हैं, जो आपके यूसेज़ को अनुकूलित कर देता है और बैटरी के 50 प्रतिशत से कम हो जाने पर ऑटोमैटिक रूप से पॉवर-सेविंग मोड ऑन कर देता है। यदि ऐप्स का तीन दिन तक कोई इस्तेमाल न हो, तो गैलेक्सी एम13 सीरीज़ का एआई पॉवर मैनेजमेंट उन्हें स्लीप में पहुंचा देता है और यदि एक माह तक ऐप्स का इस्तेमाल न हो, तो उन्हें डीप स्लीप में पहुंचा देता है।

     

    मॉन्सटर डिस्प्ले से ज्यादा

    गैलेक्सी एम13 5जी में 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5’’ का विशाल एलसीडी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम13 में 6.6’’ का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जो बहुत इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है। यह विशाल स्क्रीन टेक्नॉलॉजी के प्रति जागरुक जनरेशन जैड यूज़र्स को सोशल मीडिया फीड को सुगमता से ग्लाईड करने में मदद करती है। बिंज़वॉचर्स बिना किसी परेशाली के गतिशील रहते हुए कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। नया मिनिमम बेज़ेल डिज़ाईन हर मिलेनियल का व्यूईंग का अनुभव बेहतर बना देता है।



    मॉन्सटर 50 मेगापिक्सल कैमरा से ज्यादा

    गैलेक्सी एम13 सीरीज़ अपने 50 मेगापिक्सल प्राईमरी कैमरा के साथ खूबसूरत क्लिक्स प्रदान करती है। गैलेक्सी एम13 में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लैंस और एक डेप्थ लैंस है, जो बेहतरीन क्वालिटी के फोटो और पोटेªट कैप्चर करने में मदद करता है।

     

    मॉन्सटर सिक्योरिटी से बढ़कर

    गैलेक्सी एम13 सीरीज़ सैमसंग नॉक्स की सुरक्षा में है। यह एक कर्नल लेवल का मल्टी-लेयर्ड सुरक्षा समाधान है, जो आपके स्मार्टफोन की संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करके रखता है। इसमें अपग्रेडेड प्राईवेसी और सुरक्षा विशेषताएं, जैसे प्राईवेसी डैशबोर्ड, स्मार्ट एंटी-ट्रैकिंग और सेंसर इंडीकेटर हैं।

     

    मॉन्सटर डिज़ाईन से बढ़कर

    गैलेक्सी एम13 सीरीज़ तीन खूबसूरत रंगों- मिडनाईट ब्लू, एक्वा ग्रीन, और स्टारडस्ट ब्राउन में आती है। इसकी स्लीक और स्टाईलिश डिज़ाईन ग्राहकों को प्रीमियम फील प्रदान करता है।

     

    मैमोरी वैरिएंट्स, मूल्य और उपलब्धता

    गैलेक्सी एम13 5जी का मूल्य 4जीबी+64जीबी वैरिएंट के लिए 13999 रु. और 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 15999 रु. है और गैलेक्सी एम13 के 4जीबी+64जीबी का मूल्य 11999 रु. तथा 6जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 13999 रु. है। इसके अलावा स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों को 1000 रु. का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

    गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 सैमसंग.कॉम, एमेज़ॉन एवं रिटेल स्टोर्स पर 23 जुलाई से मिलेंगे।

     

    सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के बारे में

    सैमसंग दुनिया को प्रेरित करता है और परिवर्तनकारी विचारों एवं टेक्नॉलॉजी द्वारा भविष्य को आकार देता है। कंपनी टीवी, स्मार्टफोन, वियरेबल डिवाईसेज़, टेबलेट्स, डिजिटल अप्लायंसेज़, नेटवर्क सिस्टम्स एवं मैमोरी, सिस्टम एलएसआई, फाउंड्री, एवं एलईडी समाधानों की दुनिया में नवसृजन कर रही है। सैमसंग इंडिया की लेटेस्ट जानकारी के लिए सैमसंग इंडिया के न्यूज़रूम http://news.samsung.com/in में विज़िट करें। हिंदी के लिए सैमसंग न्यूज़रूम भारत में https://news.samsung.com/bharat पर लॉगऑन करें। ट्विटर पर @SamsungNewsIN फौलो करें।

     

    Share:

    कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक में केंद्र को घेरने की बनी रणनीति

    Thu Jul 14 , 2022
    नई दिल्ली । मानसून सत्र से पहले (Before Monsoon Session) कांग्रेस (Congress) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अपनी संसदीय रणनीति समिति (Parliamentary Strategy Committee) की बैठक (Meeting) की । करीब एक घंटे तक चली बैठक में केंद्र को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति (Strategy to Surround the Center on Various Issues) बनाई गई (Created) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved