img-fluid

Samsung ने लॉन्‍च किये Galaxy Book Go और Galaxy Book Go 5G लैपटॉप, जानें फीचर्स

June 03, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने दो लैपटॉप Galaxy Book Go और Galaxy Book Go 5G को लॉन्च कर दिया है। आपको बात दें कि दानों लैपटॉप कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है । Galaxy Book Go लैपटॉप दो वर्जन वाई-फाई और LTE में आएगा। Galaxy Book Go लैपटॉप एक Qualcomm Snapdragon 7c बेस्ड लैपटॉप होगा। वही Galaxy Book Go 5G लैपटॉप सेकेंड जनरेशन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।

Samsung लैपटॉप कीमत
Samsung Galaxy Book Go के वाई-फाई ओनली वेरिएंट लैपटॉप की शुरुआती कीमत 349 डॉलर (करीब 25,600) रुपये है। लैपटॉप को चुनिंदा मार्केट में जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि Samsung की तरफ से Galaxy Book GO 5G लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। लैपटॉप की बिक्री इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। Galaxy Book Go लैपटॉप केवल एक सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। इसका वजन 1.38 किग्रा है।



फीचर्स
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Galaxy Book Go लैपटॉप में 14 इंच TFT फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। लैपटॉप Window 10 Home/Pro पर काम करेगा। लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 7c प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा, जो Adreno GPU सपोर्ट के साथ आएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Galaxy Book Go लैपटॉप में LTE, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.1. का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप दो वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। लैपटॉप के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा ।

Share:

CBSE नियमों में संशोधन करने सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश, कहा-पहचान को कंट्रोल करने का अधिकार सिर्फ व्यक्ति के पास

Thu Jun 3 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education (CBSE) ने प्रमाणपत्रों में सुधार या परिवर्तन (Correction or alteration of certificates)दर्ज करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एएम खानविलकर(Justice AM Khanwilkar), जस्टिस बीआर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved