नई दिल्ली: Samsung ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल और फ्लिप फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं. इसमें आपको IPX8 रेटिंग मिलती है.
कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स में पहले से ज्यादा बेहतर बैटरी, कैमरा और दूसरे फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इन फोन्स के लिए एक्सेसरीज भी लॉन्च की है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स. सैमसंग ने इस फोन में दो स्क्रीन दी है. मेन डिस्प्ले 6.7-inch का Dynamic AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. वहीं कवर स्क्रीन की बात करें तो यहां पर आपको 3.4-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें आपको 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी मिलती है.
इसमें 25W की वायर्ड चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप मिंट, ग्रेफाइट, क्रीम और लैवेंडर कलर में खरीद सकते हैं. वहीं ग्रे, ब्लू, ग्रीन और यलो को आप सिर्फ Samsung.com से खरीद पाएंगे.
Galaxy Z Fold 5 में 7.6-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं कवर डिस्प्ले 6.2-inch का AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved