• img-fluid

    सैमसंग ने भारत मे 8 साल के बाद लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप्स, कीमत 38,990 से शुरू

  • March 18, 2022

    नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में अपने नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. दिलचस्प ये है कि कंपनी ने लगभग 8 साल के बाद भारत में अपने लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इसे कंपनी ने पिछले महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के दौरान पेश किया था. भारत में कंपनी ने टोटल छह लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं.

    इनमें Galaxy Book 2 360, Galaxy Book 2 Pro 360, Galaxy Book 2 Business और Galaxy Book Go शामिल हैं. इन लैपटॉप्स में सबसे सस्ता Galaxy Book Go है. इस लैपटॉप में इंटेल नहीं, बल्कि Qualcomm Snapdragon 7c Gen 2 चिपसेट दिया गया है. Qualcomm के बारे में आप सब जानते हैं कि ये आम तौर पर मोबाइल प्रोसेसर बनाता है. इन लैपटॉप्स की कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कैशबैक ऑफर का भी ऐलान किया है जहां 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं.


    Galaxy Book 2 की कीमत 65,990 रुपये है, जबकि Galaxy Book 2 360 की कीमत 99,990 रुपये से शुरू होती है. Galaxy Book 2 Pro की कीमत 106,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी इसे ग्रेफाइट और सिल्वर कलर वेरिएंट में बेचेगी. Galaxy Book 2 Book 2 Business की कीमत 104,990 रुपये से शुरू होती है. इन हाई एंड लैपटॉप्स में इंटेल के 12th जेनेरेशन चिपसेट दिए गए हैं जिसे 10nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इसे Intel 7 कहा जाता है.

    सैमसंग ने अपने इन लैपटॉप्स मे Galaxy के कई सॉफ्टवेयर्स और ऐप्स दिए हैं. इनमे Bixby, Link Sharing, Quick Share, Samsung Gallery, Samsung Notes और सेकंड स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं. कई सालों के बाद सैमसंग भारतीय लैपटॉप मार्केट में एंट्री कर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे कैसा रेस्पॉन्स देते हैं. फिलहाल मार्केट में कंपटीशन काफी ज्यादा है.

    Share:

    यहां कोरोना मे मचाई तबाही, केवल 3 दिन की बची मेडिकल सप्लाई; घरों में कैद हैं लोग

    Fri Mar 18 , 2022
    नई दिल्ली: चीन में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वहां 2020 के बाद सबसे बुरी स्थिति है. वहां पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं. ऐसे में भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कोरोना मामलों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved