नई दिल्ली (New Delhi)। सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होगा और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने इसकी डिटेल्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. ये स्मार्टफोन 6 जून को शाम 3 बजे लॉन्च होगा.
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग शुरू कर दी है. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. हैंडसेट को प्रीबुक करने वाले यूजर्स को दो हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. फाइनल पेमेंट के टाइम पर कस्टमर्स के लिए 2000 रुपये खुद घट जाएंगे.
कितनी हो सकती है कीमत?
Samsung Galaxy F54 5G में कंपनी Galaxy M54 5G वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दे सकती है. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है. ब्रांड ने Galaxy M54 5G को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy F54 5G का MRP 35,999 रुपये है.
इस हिसाब से कंपनी फोन को 30 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy F54 5G में हमें 6.7-inch का Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्क्रीन सेंटर पंचहोल और Full HD+ रेजोलूशन के साथ आएगी. इसमें ऑक्टाकोर Exynos 1380 प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा.
डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसका मेन लेंस 108MP का होगा. इसके अलावा यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग दी जा सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved