• img-fluid

    Samsung जल्‍द लेकर आ रहा अपना ये दमदार फोन, क्‍वाड रियर कैमरे के साथ मिलेंगें जबरदस्‍त फीचर्स

  • November 10, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन से जुड़ी जानकारियां अभी से ही सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन का कथित फर्स्ट लुक देखने को मिला है, जिसमें फोन के डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है। बता दें, यह फोन Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जो कि भारत (India) में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया था कि आगामी फोन का प्राइमरी कैमरा अपने पुराने वर्ज़न के समान होगा। Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था।

    Digit की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर @OnLeaks की साझेदारी में आगामी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के कथित 360 डिग्री 5K रेंडर्स साझा किए गए हैं। इन रेंडर्स में देखा जा सकता है कि यह फोन दिखने में कैसा होगा। रेंडर्स में सैमसंग गैलेक्सी ए53 फोन अपने पुराने वर्ज़न Samsung Galaxy A52 के समान ही दिख रहा है। हालांकि, तुलना की बात करें, तो इन कथित रेंडर्स में Samsung Galaxy A52 फोन थोड़ा पतला दिखा है। इसके अलावा, फोन का बैक पैनल भी फ्लैट है। साथ ही फोन के किनारे भी शार्प नहीं बल्कि घुमावदार है।


    Samsung Galaxy A53 5G फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। हालांकि, पिछले मॉडल कैमरा बम्प डिज़ाइन के साथ आया था, लेकिन नया फोन हल्के कैमरा बम्प डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी डिस्प्ले में होल-पंच नॉच कटआउट दिया जा सकता है।

    जैसे कि हमने बताया पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि गैलेक्सी ए53 फोन में अपने पिछले वर्ज़न के समान प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। ऐसे में इस फोन का प्राइमरी कैमरा भी 64 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है।

    गौरतलब है कि सैमसंग A सीरीज़ में कंपनी अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करती है, सैमसंग गैलेक्सी ए53 फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश नमुमकिन प्रतीत होता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी ए53 फोन भी 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है।

    Share:

    Climate change पर नई रिपोर्ट की चेतावनी- धरती के तापमान में होगी 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी

    Wed Nov 10 , 2021
    नई दिल्ली। एक विश्लेषण में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन(Climate change) पर COP26 सम्मेलन में देशों के संकल्प के  बावजूद धरती का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस (increase temperature) तक बढ़ेगा. क्लाइमेट एक्शन ट्रैकर climate action tracker (CAT) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सम्मेलन में विभिन्न देशों द्वारा निर्धारित 1.5 डिग्री सेल्सियस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved