• img-fluid

    सेमसंग जल्‍द लेकर आ रही अपना नया टैबलेट, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेंगी ये खूबियां

  • September 19, 2021

    नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने अपकमिंग नए टैबलेट पर काम कर रही है। कथित तौर पर Galaxy S22 स्मार्टफोन के साथ Galaxy Tab S8 tablet लॉन्च करने की योजना बना रही है। टिपस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S8 Ultra (एसएम-एक्स906बी) में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 14.6 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले में 2,960 x 1,848 px रेजोल्यूशन (जो कि 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है) होगा। माना जा रहा है की ये कंपनी का अभी तक की सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाला पहला टैबलेट हो सकता है|

    Galaxy Tab S8 tablet खासियत
    टैबलेट में 11,500 mAh की बैटरी होगी और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Tab S8 Ultra का पैनल OLED डिस्प्ले है, हालांकि, बेस Tab S8 में TFT पैनल होगा। इसके अलावा, टैब S8+ एक OLED पैनल को भी स्पोर्ट करेगा, जबकि हर मॉडल में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है। डिवाइस शीर्ष पर OneUI 4.0 के साथ बॉक्स से बाहर Android 12 OS पर चल सकता है।


    Galaxy S22 सीरीज़ के साथ होगा लॉन्च
    Galaxy Tab S8 सीरीज़ और Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन जनवरी या फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकते हैं। लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Galaxy S22 अल्ट्रा में गैलेक्सी S21 अल्ट्रा पर डुअल 10MP टेलीफोटो कैमरा सेटअप जारी रखने की उम्मीद है। इनमें से एक लेंस पेरिस्कोप लेंस होगा जो 10x ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा। Galaxy S22 में 25W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,700 mAh की बैटरी भी हो सकती है।

    Galaxy S22+ के 4500 mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy S22 को Android 12 पर आधारित OneUI 4.x के साथ प्री-इंस्टॉल किया जाएगा।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun Sep 19 , 2021
    19 सितंबर 2021 1. न भोजन खाता हूं न वेतन लेता हूं फिर भी पहरा डटकर देता हूं बताइए मैं कौन हूं। उत्तर…..ताला 2. वह कौन सी जगह है, जहां 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं। उत्तर…..बारात 3. गोल है पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकडक़र खेलें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved