नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग का नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A8 (2021) पिछले कुछ महीनों से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है और अब नई लीक में इस अघोषित टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 का यह नया वर्ज़न 10.5 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले में 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। लीक में टैब के हाई-क्वालिटी इमेज रेंडर्स को भी दिखाया गया है, जिसमें टैब के सिस्टमैटिक बेजल्स डिज़ाइन देखे जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) टैबलेट कीमत (expected)
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Tab A8 (2021) की कीमत यूरोप में EUR 220 (लगभग 18,600) और EUR 300 (लगभग 25,700 रुपये) होगी।
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) टैबेलेट फीचर्स (expected)
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) के फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से टिप्सटर Snoopy Tech ने लीक की है। लीक के अनुसार, टैब में 10.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि मौजूदा Tab A8 के 8 इंच डिस्प्ले मॉडल से बड़ा होगा। इसके अलावा, इस टैब में Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 में 4 जीबी रैम और तीन स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी विकल्प शामिल होंगे। टैब की बैटरी 7,040 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, ने सैमसंग गैलेक्सी ए8 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद होगा। टिप्सटर का कहना है कि टैब का भार 476 ग्राम और 6.9mm मोटा होगा।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 वाई-फाई वेरिएंट्स को लेकर माना जा रहा है कि इन्हें गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। टैब के वाई-फाई मॉडल का सिंगल-कोर स्कोर 1,704 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,256 प्वाइंट्स है। जबकि एलटीई वेरिएंट का सिंगल-कोर स्कोर 1,625 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,285 प्वाइंट्स है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved