लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नए फोन को बाजार में उतारेगी। अब Samsung Galaxy A33 5G को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं और लॉन्च से पहले अब इस आगामी स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक हुई इमेज में Samsung Galaxy A Series का ये लेटेस्ट फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये फोन इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A32 का अपग्रेड वर्जन होगा।
Samsung Galaxy A33 5G के रेंडर्स को टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer ने अपने ट्विटर अकाउंट (@OnLeaks) से तस्वीर को 91मोबाइल्स के साथ साझेदारी में लीक किया है। लीक्ड रेंडर्स में ये आगामी Samsung Mobile फोन ब्लैक और व्हाइट रंग में नजर आ रहा है।
Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन फीचर्स (लीक)
फोन के लेफ्ट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं और फोन के निचले हिस्से में माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है। बता दें कि फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक नजर नहीं आ रहा है यानी संभवत इस फोन से 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है।
याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन को मार्चे में भारतीय बाजार में 21,999 रुपये की कीमत के साथ लाया गया था, ये दाम फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved