नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Samsung जल्द ही अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है. इन बजट फोन्स को सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स (certification websites) पर पिछले महीने देखा गया था. सबसे पहले Samsung Galaxy M14 5G को स्पॉट किया गया और वहां रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम और चिपसेट के बारे में बताया गया. अब फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है. इससे पता चलता है कि फोन बहुत जल्द भारत में आ रहा है.
BIS पर दिखाई दिए 2 सैमसंग फोन
फोन को SM-M146B/DS नंबर के साथ BIS के साथ दिखाई दिया है. इसके अलावा मॉडल नंबर SM-E146B/DS के साथ Galaxy F14 5G फोन दिखा है. लिस्टिंग में फीचर्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है. लेकिन खास चीजों के बारे में बताया है.
Samsung Galaxy M14 5G में होंगे दमदार फीचर्स
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Samsung Galaxy M14 5G में Exynos 1330 चिपसेट होगा. फोन में 4GB RAM और कई स्टोरेज वैरिएंट्स मिलेंगे. फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और One UI 5.0 को सपोर्ट करेगा. फोन में दो कोर 2.4GHz पर क्लॉक हैं और 6 कोर 2.00GHz पर क्लॉक किए गए हैं.
Samsung Galaxy F14 5G में मिल सकती है तगड़ी बैटरी
Galaxy F13 के मुकाबले Samsung Galaxy F14 5G बेहतर अपग्रेड्स के साथ आएगा. बता दें, Samsung Galaxy F13 में बड़ी स्क्रीन, 6000mAh की तगड़ी बैटरी, 50MP का शानदार कैमरा और Exynos 850 चिपसेट मिलता है. आने वाले Galaxy F14 5G में कंपनी कुछ सुधार करेगी और नए अपडेट्स के साथ फोन को उतारेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved