नई दिल्ली: Samsung अपनी A-सीरीज के तहत एक बजट 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Samsung Galaxy A13 है. LetsGoDigital की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन दक्षिण कोरियाई दिग्गज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. यह फोन Galaxy A12 का अपडेटेड वर्जन होगा. पिछले फोन के मुकाबले इसमें कई अलग चीजें होंगी. यह Galaxy A22 5G के सबसे सस्ते सैमसंग 5जी स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम करेगा.
LetsGoDigital की टीम ने लीक के आधार पर आगामी कम लागत वाले 5G स्मार्टफोन के रेंडर बनाने के लिए Technizo Concept के साथ भागीदारी की. जहां बताया गया है कि आगामी डिवाइस कैसा दिखेगा.
Samsung Galaxy A13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A13 6.48 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जो ए12 के एचडी+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले की तुलना में अपग्रेड है. इसमें फ्रंट-फेसिंग स्नैपर रखने के लिए स्क्रीन के ऊपर एक वॉटरड्रॉप नॉच होगा.
Samsung Galaxy A13 5G का कैमरा
फोन 50MP ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का स्नैपर होगा.
Samsung Galaxy A13 5G के अन्य फीचर्स
फोन के मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है. यह दो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में आएगा – 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम. सुरक्षा के लिए, डिवाइस के पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर एम्बेडेड होगा.
Samsung Galaxy A13 5G की बैटरी
यह 15W या 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा. सैमसंग गैलेक्सी A13 5G के चार रंगों – ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और रेड में आने की उम्मीद है. फोन के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और अगले साल की शुरुआत में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved