• img-fluid

    Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi वेरिएंट भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिलेगी 10,090mAh की दमदार बैटरी

  • August 25, 2021

    दिग्‍गज टेक कंपनी सेमसंग जल्‍द ही अपने पॉपुलर Samsung Galaxy Tab S7 FE को जल्द ही भारत में अपने Wi-Fi वेरिएंट जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है। आगामी टैबलेट की जानकारी Amazon पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से प्राप्त हुई है। माइक्रोसाइट में आगामी गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट के कुछ ही स्पेसिफिकेशन का उल्लेख किया गया है, जिसमें टैब के डिस्प्ले, वज़न आदि की जानकारी शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई (वाई-फाई) की कीमत की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अटकले लगाई जा सकती है कि इसकी कीमत Galaxy Tab S7 FE (LTE) की तुलना में सस्ती होगी, जो कि जून महीने में पेश किया गया था।

    Amazon की माइक्रोसाइट पर यूज़र्स रजिस्ट्रेशन करके Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi वेरिएंट के लॉन्च से संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में प्राप्त कर सकते हैं। कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों के अलावा, माइक्रोसाइट के जरिए सैमसंग टैबलेट की कीमत आदि संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माइक्रोसाइट के लाइव होने से यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि टैबलेट जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

    माइक्रोसाइट पर केवल सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई को लेकर ‘Coming Soon’ का ही उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि इसमें 12.4 इंच डिस्प्ले, डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट, मैटल बॉडी, 10,090एमएएच की बैटरी और 608 ग्राम का भार होगा। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि यह टैबलेट S पेन सपोर्ट के साथ आता है।



    Samsung Galaxy Tab S7 FE टैब फीचर्स
    जून महीने मेंSamsung Galaxy Tab S7 FE (एलटीई) वेरिएंट पेश किया गया था, जो कि एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसमें 12.4 इंच (2,560×1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

    कनेक्टिविटी विकल्प में एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल है। इसमें Samsung DeX app सपोर्ट भी मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और एक हॉल सेंसर शामिल हैं। आपको डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ AKG द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इस टैब में 10,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टैब का इस्तेमाल 12 घंटे तक किया जा सकता है। टैबलेट का डायमेंशन 185.0×284.8×6.3mm और भार 608 ग्राम है।

    Share:

    MP: मुख्यमंत्री आज भोपाल से करेंगे टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ

    Wed Aug 25 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना से बचाव (Corona prevention) के लिए टीकाकरण महाअभियान-2 (Vaccination campaign-2) की शुरुआत आज बुधवार से की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भोपाल से इसकी शुरुआत करेंगे। दो दिन चलने वाले इस महाअभियान में कोरोना वैक्सीन के द्वितीय डोज पर विशेष फोकस किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved