दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G को गुपचुप तरीके से जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। यह Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ शामिल हैं। नया Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, इसमें 12,4 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस टैब के बॉक्स में कंपनी ने S पेन को भी शामिल किया है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G Tecno Spark 7 Pro कीमत व उपलब्धता
नए Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G की कीमत जर्मनी ने EUR 649 (लगभग 57,800 रुपये) तय की गई है, जिसमें टैब का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसे आप Samsung वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं, जिसमें आपको मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। WinFuture की रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने इस टैबलेट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भी पेश किया है, लेकिन इस कंपनी की वेबसाइच पर फिलहाल लिस्ट नहीं किया गया है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इस सेंसर के साथ 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इस टैब में 10,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टैब को 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved