img-fluid

200MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy S23 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

February 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । सैमसंग ने Samsung Galaxy Unpacked 2023 में Samsung Galaxy S23 सीरीज के तहत अपना धांसू स्‍मार्टफोन Galaxy S23 Ultra को लॉन्‍च कर दिया हैं। Samsung Galaxy S23 को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है जिनमें रिसाइकल मैटेरियल भी शामिल हैं। सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है, जबकि Galaxy S23, Galaxy S23 Plus में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें से Samsung Galaxy S23 Ultra को हमने कुछ देर इस्तेमाल किया है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा है सैमसंग का यह नया फोन…

Galaxy S23 Ultra की डिजाइन में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि कैमरा बंप Galaxy S22 Ultra के मुकाबले थोड़ा अधिक है। कैमरा बंप की रिंग थोड़ी बड़ी है। Galaxy S23 Ultra के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। Galaxy S23 Ultra को चार कलर में पेश किया गया है। सैमसंग ने पहली बार पिछले साल Samsung Galaxy S22 Ultra में एस पेन दिया था। फोन को फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लावेंडर कलर में खरीदा जा सकेगा।

उससे पहले गैलेक्सी नोट सीरीज में एस पेन मिलता था और अब Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ भी एस पेन दिया गया है। बॉडी में आर्मर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। फोन के किनारे की ग्रिपिंग पहले वाले मॉडल के मुकाबले बेहतर है। नीचे की ओर लेफ्ट में एस पेन का होल्डर है और टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट में हैं। सिम कार्ड ट्रे को भी नीचे ही जगह मिली है। फोन के रियर और फ्रंट दोनों पैनल ग्लास के हैं और फ्रेम मेटल का है। एस पेन और फोन दोनों को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है


नए फोन की डिस्प्ले की साइज और क्वॉलिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ एडैप्टिव विजन बूस्टर है जो कि बेहतर डिस्प्ले क्वॉलिटी के लिए है।

सैमसंग ने पहली बार Samsung Galaxy S22 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था और इस बार भी Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, हालांकि यह प्रोसेसर मार्केट में मौजूद अन्य Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से अलग है, क्योंकि इसे खासतौर पर गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए कस्टमाइज किया गया है और इसके लिए सैमसंग और क्वॉलकॉम की साझेदारी हुई है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 है। Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में पहले वाले मॉडल के मुकाबले 2.7x बड़ा कूलिंग सिस्टम है। बेहतर गेमिंग के लिए इस फोन में रे ट्रैसिंग फीचर दिया गया है।

Galaxy S23 Ultra की बैटरी
Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में भी वायरलेस पावर शेयर मिलेगा। फोन की बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा किया गया है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, सिर्फ टाईप-सी-टू-टाईप-सी केबल मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Galaxy S23 Ultra का कैमरा
Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम मिलेगा और एस्ट्रो हाइपरलैप्स मिलेगा। फ्रंट कैमरे से भी 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।Galaxy S23 Ultra के कैमरे के साथ 8के वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है।

Share:

पांच डॉलर के करेंसी नोट से हटेगी महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर, रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला

Thu Feb 2 , 2023
सिडनी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला किया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया में पांच डॉलर के करेंसी नोट पर महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर नहीं दिखाई देगी, उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया अपनी स्वदेशी संस्कृति के इतिहास को प्रतिबिंबित करेगा। ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved