सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट One UI 3.1 रोलआउट किया है। कंपनी ने जो चेंजलॉग शेयर किया है उसके मुताबिक अपडेट के बाद फोन में पहले से बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस, बेहतर सिक्यॉरिटी और ऑप्टिमाइड क्विक शेयर फीचर देखने को मिलेगा। अपडेट की खास बात है कि इसमें मई 2021 तक का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच दिया जा रहा है।
अपडेट का साइज 1.2जीबी है और यह वर्जन नंबर G998BXXU3AUDA से डिवाइसेज तक पहुंचाया जा रहा है। कंपनी इस अपडेट को फिलहाल जर्मनी के यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बाकी मार्केट्स के लिए भी इस अपडेट को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स अपडेट को फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S21 Ultra खास फीचर्स
फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
S Pen के साथ आने वाले इस फोन में 16जीबी तक की रेम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Exynos 2100/स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट (मार्केट पर निर्भर) दिया जा रहा है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved