• img-fluid

    Samsung Galaxy S21 सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स में हो सकतें हैं ये खास फीचर्स

  • November 17, 2020

    जल्‍द ही लॉन्च होने वाली सैमसंग Galaxy S21 सीरीज की जानकारी लीक होने की बातें सामने आई है। इसमें सैमसंग Galaxy S21 सीरीज के सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन (specifications) सामने आये हैं। जानकारी लीक होने वाले डिवाइस में सैमसंग Galaxy S21 सीरीज में Galaxy S21, Galaxy S21+ और सैमसंग Galaxy S21 Ultra शामिल हैं। मैक्स वेनबैक (Max Wein Bach) ने सैमसंग Galaxy S21 सीरीज से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी है। वेनबैक के अनुसार, सैमसंग Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को क्रमशः O1, T2 और P3 नाम दिया गया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग Galaxy S21 Phantom Violet, Phantom Grey, Phantom White और Phantom Pink रंगों में आएगा । सैमसंग Galaxy S21+ Phantom Silver, Phantom Black और Phantom Violet में आएगा, जबकि Galaxy S21 Ultra दो रंग – Phantom Black और Phantom Silver में आएगा । इसके अलावा, वेनबैक ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि सैमसंग Galaxy S21 एक प्लास्टिक बैक का उपयोग करेगा । वेनबैक ने कहा है कि सैमसंग Galaxy S21 सीरीजके सरफेसिंग (surfacing) वाले रेंडर (renders) सटीक (accurate) हैं । रिपोर्ट में कहा गया है कि कैमरा बम्प (Camera Bump) और फ्रेम (Frame) अलग-अलग रंग के सेट पर निर्भर करेगा।

    वेनबैक का दावा है कि उनके सूत्रों ने कहा है कि Galaxy S21 पर फैंटम व्हाइट (Phantom White) कलर का सैमसंग Galaxy Note7 पर ब्लू और गोल्ड कलर स्कीम के समान ब्रोंज बेजल (bronze bezel) के साथ हल्का नीला रंग होगा ।

    स्पेसिफिकेशन :

    आइये हम बतातें हैैं  कि इस सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स में क्‍या खासियत हो सकती हैं। सैमसंग Galaxy S21 सीरीज दो प्रोसेसर विकल्पों में लॉन्च की जाएगी । रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग Qualcomm Snapdragon 875 chipset और Samsung Exynos 2100 chipsets दोनों का उपयोग करेगा । जो एक दोनों चिप्स 5G-सक्षम हैं, इसका मतलब है कि सैमसंग Galaxy S21 सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आएगी. यह जानकारी नहीं आई है कि सैमसंग Galaxy S21 के केवल LTE संस्करण पर काम कर रहा है या नहीं. कहा जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S21 Ultra Wi-Fi 6E को सपोर्ट करने वाली सीरीज में यह एकमात्र स्मार्टफोन होगा, कंपनी का दावा है कि यह मानक Wi-Fi 6 की तुलना में 2 गुना अधिक तेज है।

    Galaxy S21 में बैटरी स्‍पेशिफिकेशन 

    सेमसंग Galaxy S21 में 4,000mAh की बैटरी होगी, जबकि Galaxy S21+ में 4,800mAh की बैटरी होगी. दूसरी ओर सैमसंग Galaxy S21 Ultra को 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी तीन सैमसंग Galaxy S21 स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले (Display) मिलेगा. Galaxy S21 को 6.2-इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जायेग, जबकि Galaxy S21+ को 6.7-इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जायेगा ।

    वेनबैक की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra में सबसे अच्छे डिस्प्ले में से एक होगा। Galaxy S21 Ultra में 6.8-इंच की WQHD+LTPO डिस्प्ले होगी. इसके अलावा, Galaxy S21 Ultra में पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) के 1,600 निट्स (Nits) होंगे. Galaxy S21 Ultra भी S Pen को सपोर्ट करेगा । लेकिन स्टाइलस (Stylus) को बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा ।

    सैमसंग Galaxy S21 और सैमसंग Galaxy S21+ में Galaxy S20 सीरीज के समान कैमरा मॉड्यूल की सुविधा है. इसमें 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है ।

    Galaxy S21 Ultra में एक बेहतर 108-मेगापिक्सल सेंसर, 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा जाएगा और इसमें दो टेलीफोटो सेंसर में एक 3X Telephoto और एक 10X Super Telephoto की सुविधा होगी. वेनबैक कहता है कि तीनों सैमसंग Galaxy S21 सीरीज एंड्रॉइड 11 और वन UI 3.0 के साथ आएंगे और Galaxy S21 Ultra पर एक अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) चिप का भी उपयोग करेगा ।

    Share:

    पीएफआई अब तुर्की के आईएचएच के साथ मिलकर रच रहा साजिश, प्रतिबन्ध जरूरी : मोहसिन रजा

    Tue Nov 17 , 2020
    लखनऊ । प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। मोहसिन रजा ने मंगलवार को कहा कि पीएफआई अब अलकायदा को सहयोग करने वाली तुर्की के आईएचएच संगठन के साथ बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के खिलाफ साजिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved