दिग्गज टेक कंपनी सेमसंग का नया फोन Samsung Galaxy S21 5G पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स को लीक किया गया है, जिससे फोन के डिज़ाइन की झलक मिलती है। रिपोर्ट व रिपोर्ट में लीक किए गए रेंडर्स के जरिए फोन के कलर ऑप्शन व कीमत की भी जानकारी मिलती है। बता दें, इससे पहले भी फोन की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह जनवरी महीने में Consumer Electronics Show (CES) 2022 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, पुरानी लीक्स में फोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिल चुकी है।
Winfuture.de की लेटेस्ट रिपोर्ट में कथित Samsung Galaxy S21 Fan Edition फोन के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर्स लीक किए गए हैं। रेंडर्स में फोन चार कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। जैसे कि हमने बताया रिपोर्ट में फोन की कीमत की भी जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक यूरोप में फोन की कीमत 660 यूरो से 705 यूरो के बीच हो सकती है। जबकि जर्मनी में यह कीमत 649 यूरो से 699 यूरो के बीच होगी।
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन (expected)
पुरानी रिपोर्ट में फोन के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 और एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर से लैस होगा, जोकि अलग-अलग मार्केट्स पर निर्भर करेगा। एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर Mali G78 जीपीयू के साथ आएगा, जबकि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि यह Adreno 660 जीपीयू के साथ आएगा। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।
Samsung Galaxy S21 FE फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि पोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved