img-fluid

Samsung Galaxy S20 FE 5G वेरियेंट भारत में जल्‍द देगा दस्‍तक, जानें क्‍या हेागा खास

March 26, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने पिछले साल भारत में Galaxy S20 FE को पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने पिछले साल भारत में Galaxy S20 FE को पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फीचर्स की बात करें तो Galaxy S20 FE में Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग अपने Galaxy S20 FE के 5G वेरिएंट को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस अगामी स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy S20 FE समार्टफोन फीचर्स



Samsung Galaxy S20 FE में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटिव O डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। डिस्पले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शनस दिया गया है। साथ ही फोन के डिस्प्ले को 407 पिक्सल डेंसिटी के साथ पेश किया गया है।Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन में 7nm Exynos 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S20 FE एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0 पर काम करेगा। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो यह 159.8×74.5×8.4mm साइज में आएगा। इसका वजन 190 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, और एक USB Type-C टाइप पोर्ट दिया गया है। फोन में accelerometer, ambient light sensor, gyroscope, hall sensor और proximity सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G की संभावित कीमत
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy S20 FE के 4G वेरिएंट के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। उम्मीद है कि कंपनी इसके 5G वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये के आसपास रखेगी।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 12MP का होगा। इसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा, जो वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा, जबकि 8MP टेलीफोटो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के कैमरा में 30X सुपर जूम, नाइट मोड दिया गया है। फोन का कैमरा 8K वीडियो को कैप्चर कर सकेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा। Samsung Galaxy S20 FE फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। फोन को 25W सुपर फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन में पावर शेयर का ऑप्शन दिया गया है। मतलब से दूसरी डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Mar 26 , 2021
26 मार्च 2021 1. पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे तो मित्र, मध्य कटे तो खोपड़ी, पहेली बड़ी विचित्र? उत्तर.सियार 2. प्रथम कटे तो दर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊ, केला मिले तो खाता जाऊं, बताओ मैं हूं कौन? उत्तर.बंदर 3. एक साथ आए दो भाई, बिन उनके दूर शहनाई । पीटो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved