स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने लेटेस्ट व नये स्मार्टफोन Samsung Galaxy M62 को शानदार फीचर्स के साथ थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है । Samsung Galaxy M62फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F62 का ही रीबैज्ड वर्ज़न है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोन की बैटरी 7,000 एमएएच की है। सैमसंग गैलेक्सी एम62 फोन में आपको सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होगा। इसके अलावा, इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता (Price and availability)
Samsung Galaxy M62 फोन की कीमत फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन Samsung Thailand वेबसाइट के इस फोन के साथ आपको buy का विकल्प जरूर मिलेगा। Samsung Thailand के परचेज पेज के मुताबिक, Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन केवल 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, लेकिन स्पेसिफिकेशन पेज में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखा जा सकता है। Samsung Galaxy M62 फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मे खरीद के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
Samsung Galaxy M62 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह बेनाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसे Galaxy F62 का रीबैज्ड वर्ज़न समझे, तो हो सकता है कि यह फोन भी Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस हो। गैलेक्सी एम62 फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन का डायमेंशन 163.9×76.3×9.5mm और भार 218 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved