लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपना लेटेस्ट Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। अब Amazon India के नए टीज़र पोस्टर खुलासा हुआ है कि यह फोन 28 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा । बता दें, पहले कहा गया था कि यह 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह फोन Samsung Galaxy M51 फोन का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर मौजूद हो सकता है।
Amazon वेबसाइट पर सामने आए नए टीज़र पोस्टर से खुलासा होता है कि Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन 28 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में यह भी जानकारी मिलती है कि यह फोन 7.4mm पतला होगा। आपको बता दें, हाल ही में यह फोन पोलैंड के रिटेलर की लिस्ट में देखा गया था, जिससे मालूम चलता है कि फोन भारत के साथ-साथ पौलेंड में भी लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy M52 5G फोन कीमत व उपलब्धता Leaked)
पोलैंड में Samsung Galaxy M52 5G तीन कलर ऑप्शन्स में आएगा- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू। इसकी कीमत PLN 1,749 (लगभग 33,000 रुपये) है। लिस्टिंग में इमेज के साथ साथ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है।
सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G के ऑक्टाकोर चिपसेट द्वारा ऑपरेट होगा, ऐसी जानकारी है। फोन में 6 जीबी रैम है और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर फोन में एंड्रॉयड 11 के साथ One UI ओएस देखने को मिलेगा, ऐसा कहा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved