Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इन जानकारियों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन Samsung के मिड-रेंज Galaxy A32 जैसा ही होगा। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन 90- हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Nashville Chatter की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung का एक फोन मॉडल नंबर SM-M325FV के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। मॉडल नंबर के आधार पर रिपोर्ट में अटकले लगाई गई है कि यह फोन मार्केट में Samsung Galaxy M32 के नाम से आ सकता है। कथित गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy M32 फोन Android 11 के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा, जिसका मॉडल नंबर MT6769V/CT है। प्रतीत होता है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम दी जाएगी। फोन का सिंगल कोर स्कोर 361 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 1254 प्वाइंट्स है। इसके अलावा लिस्टिंग में फोन से संबंधित अन्य जानकारियां नहीं दी गई है।
हाल ही में यह फोन कथित रूप से DEKRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां पता लगा था कि इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
उपरोक्त स्पेसिफिकेशन के आधार पर Samsung Galaxy M32 फोन गैलेक्सी ए32 जैसा प्रतित होता है। जो कि एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3।0 कस्टम स्किन पर काम करता है। इसमें 6।4 इंच फुल-एचडी+ सुपर ओमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर व Mali-G52 2EEMC2 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से से लैस है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M32 4जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1।8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2।2 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2।4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2।2 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 73.6 x 158।9 x 8।4mm और वजन 184 ग्राम है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved