• img-fluid

    Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

  • December 14, 2020


    Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद ही अब इस सर्टिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, एक सैमसंग फोन बेंचमार्क पोर्टल गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह गैलेक्सी एम12 ही होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि इससे पहले Galaxy A21s के साथ पेश किया गया था।

    MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung फोन BIS वेबासइट पर मॉडल नंबर M127G/DS के साथ लिस्ट है, जो कि अब-तक Samsung Galaxy M12 से जुड़ा माना जा रहा है। इसके अलावा, इसी लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-F127G/DS भी शामिल है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Galaxy F12 से संबंधित है।

    BIS सर्टिफिकेशन में यूं तो सैमसंग गैलेक्सी एम12 या फिर गैलेक्सी एफ12 से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में संकेत मिले थे कि यह दोनों ही फोन एक जैसे हो सकते हैं और कुछ मार्केट्स में गैलेक्सी एम12 फोन गैलेक्सी एफ12 के रूप में दस्तक दे सकता है।

    Samsung Galaxy M12 संभावित फीचर्स :
    BIS सर्टिफिकेशन के अलावा, सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-M127F के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है। यह मॉडल गैलेक्सी एम12 से जुड़ा हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एक्सिनॉस 850 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इस लिस्टिंग में यह भी सामने आया है कि फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा।

    इस महीने की शुरुआत में सैमसंग फोन मॉडल नंबर M127F के साथ Bluetooth SIG और Wi-Fi Alliance वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग में ब्लूटूथ वी5.0 और सिंगल बैंड (2.4GHz) वाई-फाई के संकेत मिले थे।

    इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम12 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें कई सेंसर्स स्थित होंगे। इस रेंडर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक के भी संकेत मिले हैं। चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक को भी जगह दी जाएगी।

    सैमसंग गैलेक्सी एम12 को लेकर यह भी खबरें है कि फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले और 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद होगी। बताया जा रहा है कि यह फोन साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

    Share:

    संसद के भूमिपूजन से परेशान शैतान

    Mon Dec 14 , 2020
    – आर.के. सिन्हा एक बात समझ ली जानी चाहिए कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब यह कदापि नहीं होता कि कोई देश अपनी धार्मिक परम्पराओं व सांस्कृतिक आस्था को छोड़ दे। यह असंभव-सी बात है। विगत दिनों देश के नए बनने वाले संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले भूमिपूजन और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved