img-fluid

Samsung Galaxy M04 हुआ 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 9 हजार से भी कम

December 09, 2022

डेस्क: Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, ये हैंडसेट कंपनी के Samsung Galaxy M03 का ही अपग्रेड वर्जन है. अहम खासियतों की बात करें तो इस सैमसंग मोबाइल फोन को रैम प्लस फीचर और बड़ी बैटरी के साथ उतारा है. इस एंट्री-लेवल फोन के साथ कंपनी दो साल का ओएस अपडेट भी देगी. आइए आप लोगों को सैमसंग गैलेक्सी एम04 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

इस सैमसंग मोबाइल फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है, इस मॉडल की कीमत 8499 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो इस सैमसंग स्मार्टफोन की बिक्री 16 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस डिवाइस के चार कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, गोल्ड, मिंट ग्रीन, ब्लू और व्हाइट.


Samsung Galaxy M04 Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी एम04 में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 4 जीबी रैम दी गई है जिसे 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है.
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि कंपनी अपने इस डिवाइस को दो सालों तक ओएस अपडेAट्स देती रहेगी.
  • बैटरी क्षमता: इस सैमसंग फोन में 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है.

Share:

ओबीसी के मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना शुरु करेगी योगी सरकार

Fri Dec 9 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के मेधावी छात्रों के लिए (For Meritorious Students) मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना (Chief Minister’s Award Scheme) शुरू करेगी (Will Start) । यह योजना उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले ओबीसी छात्रों (कक्षा 10वीं और 12वीं से) पर लागू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved