कोरियन कंपनी Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy M02s इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब इस अगामी डिवाइस से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि सैमसंग गैलेक्सी एम02एस को गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट में स्पॉट किया गया है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन a02q कोडनेम के साथ गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस की सूची में शामिल है। इस लिस्टिंग से साफ हो गया है कि यह हैंडसेट गैलेक्सी ए02एस का रिब्रांडेड वर्जन होगा, क्योंकि लॉन्च से पहले गैलेक्सी ए02एस को a02q कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि, लिस्टिंग से गैलेक्सी एम02एस के फीचर और कीमत की जानकारी नहीं मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy A02s को हाल ही में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy M02s की संभावित स्पेसिफिकेशन
अगर सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M02s वास्तव में Galaxy A02s का रिब्रांडेड वर्जन होगा, तो इसके लगभग सभी फीचर गैलेक्सी ए02एस के समान होंगे। Galaxy A02s के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन Snapdragon 450 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। Galaxy A02s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13MP का होगा। वहीं सेकेंड्री लेंस 2MP का होगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
कीमत
कंपनी ने Samsung Galaxy A02s की कीमत EUR 150 (करीब 13,000 रुपये) है। यह फोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन की कीमत Galaxy A02s के समान होगी।
सेमसंग Galaxy A42 स्मार्टफोन फीचर्स
सैमसंग ने अक्टूबर में अपना सबसे सस्ता 5G फोन Galaxy A42 लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत GBP 349 (करीब 33,400 रुपये) है। Samsung Galaxy A42 5G स्मार्टफोन का लुक हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए और एम सीरीज के फोन से मिलता-जुलता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका HD+ रिजॉल्यूशन है। साथ ही इस फोन को Snapdragon 750G प्रोसेसर, 4/6/8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने Samsung Galaxy A42 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved