स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में पिछले सप्ताह अपना नया दमदार Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स से लैश किया है । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Exynos 9825 प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23999 रुपये है और इसकी पहली सेल आज यानि 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है । इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy F62 पर 2500 का इंस्टैंट कैशबैक
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीतम 23999 रुपये रखी है. वहीं इसके 8GB RAM + 128GB मॉडल के लिए आपको 25,999 रुपये देने होंगे. Samsung Galaxy F62 को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Yes बैंक के क्रेडिट कार्ट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. इसके साथ आप फोन को 4,000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिड कार्ड पर 10% डिस्काउंट मिलेगा. वहीं आप फोन की खरीद पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं.
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी फीचर्स (Smartphone Camera and Battery Features)
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है । इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए आपको 7,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही बैटरी में आपको रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved