• img-fluid

    Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन Exynos 9825 दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लांच, जानें अन्‍य खास फीचर्स

  • February 16, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नये व दमदार स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में Galaxy F41 के साथ दस्तक दे चुका है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दिए हैं । नया Samsung फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। गैलेक्सी एफ62 फोन में ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर दिया है, जो कि Galaxy Note 10 सीरीज़ के साथ 2019 में आया था। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो 8 जीबी रैम व लेटेस्ट One UI 3.1 के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में ऑल-न्यू डिज़ाइन दिया है, जो कि यूनिक पैटर्न मैटेलिक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है।

    Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Smartphone special features)
    बात करें फीचर्स Samsung Galaxy F62 एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है, जिसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और Samsung Galaxy F62 फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 का प्राइमरी कैमरा, 123 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F62 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग में कई कैमरा फीचर्स शामिल है, जैसे सिंगल टेक जो कि 14 अलग-अलग आउटपुट- 10 फोटो व 4 वीडियो लेने में सक्षम है। Samsung Galaxy F62फोन 7,000 एमएएच बैटरी दी गई है ।



    अन्‍य फीचर्स :
    कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ,, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 7,000 एमएएच बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 9.5mm मोटा व 218 ग्राम भारी है।

    Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Smartphone Price and Availability)
    बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy F62 की कीमत भारत में 23,999 रुपये तय की गई है, जो कि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 फोन लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रीन और लेज़र ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह खरीद के लिए Flipkart और Samsung India ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Reliance Digital, Jio रीटेल स्टोर्स और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

    Share:

    पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में गरमाने लगा CAA का मुद्दा

    Tue Feb 16 , 2021
    नई दिल्ली। पांच विधानसभाओं के चुनाव में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का ठंडा पड़ा मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। भाजपा विरोधी दल इसे हर राज्य में जनता के बीच ले जा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे इसे लागू नहीं होने देंगे। दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे को अपनी राजनीतिक रणनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved