आप भी कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन खरीने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग सेविंग डेज़ (Big saving days) सेल का आज (16 जून) आखिरी दिन है। इस सेल में हर रेंज के स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसी में सैमसंग के 7000mAh बैटरी वाले फोन को भी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy F62 की जिसपर बैंक ऑफर के तहत छूट दी जा रही है। सेल के बैनर पर लिखा है, ‘Great Offer on Samsung’।
Samsung Galaxy F62 कीमत व ऑफर
Samsung Galaxy F62 को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, और इस फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो बैंक ऑफर के तहत अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस फोन को सिर्फ 22,999 रुपये में घर लाया जा सकेगा, जिसका मतलब इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस।
Samsung Galaxy F62 फोन खास फीचर्स
Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3।1 पर काम करता है।
पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved