Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की तस्वीरें व कीमत कथित रूप से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन को अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग सइट वीबो पर फोन की तस्वीरें व कीमतों को लीक कर दिया है। लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है।Samsung Galaxy F52 5G की यह कथित कीमतें पहले सामने आई गूगल प्ले कन्सोल और चीन की TENAA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के समना ही है।
Pseudonym Instant Digital (अनुवाद) नामक टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी दी है कि Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,900 रुपये) होगी। यदि इसकी तुलना इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन से करें, तो इसकी कीमत 23,999 रुपये है।
टिप्सटर द्वारा साझा की गई लाइव तस्वीर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है, जो कि डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर पर स्थित होगा। इसके अलावा, फोन के चारों ओर मोटे बेजल्स मौजूद होंगे। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित हैं। तस्वीर में फोन को व्हाइट बैन पैनल के साथ देखा जा सकता है। वहीं, फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है।
हाल ही में सामने आई गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy F52 5G फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगा। इस लिस्टिंग में तस्वीर भी साझा की गई थी, जो कि नई लीक जैसी ही थी।
फिलहाल, Samsung ने गैलेक्सी एफ52 5जी फोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, और यह भी साफ नहीं है कि इस फोन को कब का लॉन्च किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved