img-fluid

Samsung Galaxy F52 5G फोन की कीमत ऑनलाइन लीक, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

May 12, 2021

Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की तस्वीरें व कीमत कथित रूप से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन को अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग सइट वीबो पर फोन की तस्वीरें व कीमतों को लीक कर दिया है। लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है।Samsung Galaxy F52 5G की यह कथित कीमतें पहले सामने आई गूगल प्ले कन्सोल और चीन की TENAA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के समना ही है।

Pseudonym Instant Digital (अनुवाद) नामक टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी दी है कि Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,900 रुपये) होगी। यदि इसकी तुलना इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन से करें, तो इसकी कीमत 23,999 रुपये है।

टिप्सटर द्वारा साझा की गई लाइव तस्वीर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है, जो कि डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर पर स्थित होगा। इसके अलावा, फोन के चारों ओर मोटे बेजल्स मौजूद होंगे। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित हैं। तस्वीर में फोन को व्हाइट बैन पैनल के साथ देखा जा सकता है। वहीं, फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है।



Samsung Galaxy F52 5G स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected)
Samsung Galaxy F52 5G फोन इससे पहले ENAA, Bluetooth SIG, और 3C वेबसाइट के साथ-साथ Google Play Console लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग से संकेत मिले थे कि फोन ब्लूटूथ वी5.1 के साथ आएगा, जबकि 3सी लिस्टिंग में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग की जानकारी हासिल हुई थी। TENAA लिस्टिंग से इशारा मिला था कि सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा, जिसमें डुअल-सिम स्लॉट मिलेगा। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400) TFT डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन अज्ञात 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगा। वहीं इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी।

हाल ही में सामने आई गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy F52 5G फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगा। इस लिस्टिंग में तस्वीर भी साझा की गई थी, जो कि नई लीक जैसी ही थी।

फिलहाल, Samsung ने गैलेक्सी एफ52 5जी फोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, और यह भी साफ नहीं है कि इस फोन को कब का लॉन्च किया जाएगा।

Share:

Poco F3 GT फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में जल्‍द हो सकता है लांच, जानें कीमत

Wed May 12 , 2021
POCO F3 GT स्मार्टफोन को भारत में Redmi K40 Gaming edition के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जाएगा, यह जानकारी पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है। वहीं, लेटेस्ट लीक में हमें पोको एफ3 जीटी फोन के सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई है। यही नहीं, POCO के आगामी फोन की कीमत क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved