स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी दमदार Galaxy F सीरीज़ के पहले 5G स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F52 5G चीन में ही लॉन्च किया गया है। आपको बता दे कि फोन पंचहोल डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है। Samsung Galaxy F52 5G फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। Samsung Galaxy F52 5Gफोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1 टीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद है। इन सब के अलावा, इस स्मार्टफोन में आई प्रोटेक्शन मोड जैसे फीचर्स प्रीलोडेड दिए गए हैं।
Samsung Galaxy F52 5G फोन की कीमत
Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,700 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज प्राप्त होता है। यह फोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। फिलहाल, चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि फोन की शीपमेंट्स 1 जून से शुरू होगी। हालांकि, गैलेक्सी एफ52 5जी फोन की ग्लोबल उपलब्धता व कीमत की जानकारी फिलहाल साफ नहीं की गई है। वहीं, यह कहना भी मुश्किल होगा कि Samsung इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं या फिर इसका रीब्रांडेड वेरिएंट पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy F52 5G कैमरा और बैटरी खासियत
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।Samsung ने इस फोन में 4,500एमएएच तक की बैटरी ही है, जिसके साथ 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.6×76.3×8.7mm और भार 199 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved