डेस्क: सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 5जी (Samsung Galaxy F23 5G) को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी एफ 22 (Samsung Galaxy F22) का अपग्रेड वेरियंट है. बीते साल साल की तुलना में इस साल कंपनी ने डिस्प्ले, चिपसकेट और कैमरा डिपार्टमेंट को बेहतर किया है. इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.
यह फोन 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी नोट 11टी 5जी, वीवो 1टी 5जी और ओप्पो के सस्ते 5जी स्मार्टफोन से होगा. सैमसंग गैलेक्सी एफ23 जी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 17499 रुपये रखी है. इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. जबकि 18499 रुपये में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलता है, जिसके लिए आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ट इस्तेमाल करना होगा.
Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को बेहतर बनाता है. इस स्मार्टफोन में 750 जी प्रोसेसर मिलता है और इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है. इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड वनयूआई 4.1 कस्टम स्किन दिया गया है.
Samsung Galaxy F23 5G में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ आता है. इसमें सैमसंग पे का भी विकल्प दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीईस डुअल बैंड दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें जीपीएस और टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा.
Samsung Galaxy F23 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F23 5G के कैमरा डिपार्मेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved