img-fluid

Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच, इतनी है कीमत

March 18, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स प्रदान कियें हैं । Samsung Galaxy A72 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है । Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन को 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है ।


Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन EUR 449 (लगभग 38,800 रुपये) है। यह तीनों फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन में आए हैं। हालांकि, फिलहाल Galaxy A सीरीज़ के फोन्स की भारत उपलब्धता व कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A72 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy A72 फोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपोक 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। ड्यूल सिम (नैनो) Samsung Galaxy A72 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB तक की रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 128 जीबी और 256 जीबी तक के विकल्प मिलते हैं, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy A72 कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Samsung Galaxy A72 फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।फोन की बैटरी 5,000 mAh की है। फोन का डायमेंशन 165.0×77.4×8.4mm और भार 203 ग्राम है।

Share:

BJP में शामिल हुए रामायण के ‘राम’ Arun Govil

Thu Mar 18 , 2021
नई दिल्ली । लोकप्रिय धारावाहिक रामायण (Ramayan) में भगवान श्रीराम (Shriram) की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। वह पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और महासचिव अरुण सिंह (Arun singh) ने गोविल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved