दिग्गज टेक कपंनी Samsung अपने लेटेस्ट Samsung Galaxy A52s 5G फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है, दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने एक ट्वीट के माध्यम से इसके लॉन्च की पुष्टि की है । पोस्ट के माध्यम से आगामी स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन भी कन्फर्म किए गए हैं। Galaxy A52s 5G यूके में बेचे जाने वाले वैरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 4,500mAh की बैटरी और 6.5-इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिल सकता है।
Samsung द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि Samsung Galaxy A52s 5G को भारत में 1 सितंबर को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि आगामी स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा- ऑसम ब्लैक, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट। इसके अतिरिक्त, सैमसंग ने लॉन्च के बारे में नोटिफाई करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है।
#GalaxyA52s5G
It’s smooth, it’s powerful. Level up your gaming experience with the super smooth, high refresh rate display and break all records with the Awesome Snapdragon Processor. Packed with 5G guarantee, this smartphone is future ready too. Launching 1st Sep, 12PM. pic.twitter.com/VYjXfwNj8T— Samsung India (@SamsungIndia) August 30, 2021
Samsung Galaxy A52s 5G फोन की कीमत (expected)
पिछले हफ्ते टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर किया कि स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है- 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,499 रुपये हो सकती है।
ऑप्टिक्स के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। सैमसंग ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी फोन में दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved