• img-fluid

    Samsung Galaxy A52 5G स्‍मार्टफोन जल्‍द देगा दस्‍तक, ये फीचर्स हुए लीक

  • March 12, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी सेमसंग अपने लेटेस्‍ट न दमदार स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A52 5G को शानदार फीचर्स के साथ 17 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। संभावना की जा रही है कि सेमसंग कंपनी इस स्‍मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी । कंपनी कथित तौर पर Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 मॉडल्स को पेश कर सकती है। Samsung Galaxy A52 5G वेरिएंट अब लॉन्च से पहले एक YouTube वीडियो के जरिए लीक हो गया है। Galaxy A52 5G के इस अनबॉक्सिंग वीडियो में डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ फोन के रिटेल बॉक्स में मिलने वाले सामान की जानकारी भी मिलती है।



    Samsung Galaxy A52 5G संभावति फीचर्स (expected)
    Samsung Galaxy A52 5G का अनबॉक्सिंग वीडियो Moboaesthetics नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो रिटेल बॉक्स खोलने से शुरू होता है। बॉक्स से पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर SM-A526B/DS है और यह 5G वेरिएंट है, जो ब्लैक कलर का है। Samsung Galaxy A52 5G के बॉक्स से यह भी पता चलता है कि इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज होगी। बॉक्स के अंदर एक सिलिकॉन क्लियर केस, सिम इजेक्टर टूल, वारंटी कार्ड, यूज़र गाइड, 9V@1.67A चार्जर (लगभग 15W) और USB Type-A to Type-C केबल मिलते हैं। Samsung Galaxy A52 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Infinity-O सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। वीडियो अंदाजा लब रहा है कि फोन में Snapdragon 750G चिपसेट होगा और यह Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करेगा। फोन में हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट है और वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दायें किनारे पर हैं। सिम ट्रे को ऊपर रखा गया है।

    कैमरा और बैटरी संभावित फीचर्स
    YouTuber का कहना है कि Samsung Galaxy A52 5G का बैक प्लास्टिक का है और फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ क्वाड कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का चौथा सेंसर है। Samsung Galaxy A52 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और YouTuber का दावा है फिंगप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फोन की गेमिंग क्षमता बहुत बढ़िया है। बता दें कि Samsung ने आगामी Galaxy A52 5G के लॉन्च या स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि अभी तक नहीं की है ।

    Share:

    West Bengal समेत पांच राज्यों में BJP के विरुद्ध प्रचार करेंगे किसान

    Fri Mar 12 , 2021
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) से किसानों के कई दल उन पांच राज्यों में जाकर भाजपा (BJP) के खिलाफ प्रचार करेंगे, जिन पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव (Assembly elections) हो रहे हैं। यह जानकारी किसान आंदोलन के संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने एक पत्रकार वार्ता में दी। संयुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved