Samsung Galaxy A52 5G को एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में 3C नेटवर्क सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग का सुझाव है कि फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इससे पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन पिछले कुछ समय से लीक्स में देखने को मिल रहा है। लिस्टिंग में फोन को मॉडल नंबर SM-A5260 के साथ देखा गया है और पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी को 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (9VDC, 1.67A) के साथ चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन का मॉडल नंबर SM-A5260 है। यूं तो इसके नाम से ही पता चलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन इस बात के संकेत 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी दिए गए हैं। Samsung Galaxy A52 5G को लेकर उम्मीद है कि फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा, जैसा कि हम Samsung Galaxy A51 4G और 5G वेरिएंट में देख चुके हैं।
3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में फोन के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन पिछले लीक में स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी के लीक हो चुके रेंडर बताते हैं कि इसका डिज़ाइन सैमसंग गैलेक्सी ए51 के समान होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6.5-इंच का डिसप्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट होगा। रेंडर्स के मुताबिक, आने वाले सैमसंग फोन में चारों तरफ पतले बेज़ल होंगे। स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद है।
फोन की एक कथित गीकबेंच लिस्टिंग भी समाने आ चुकी है, जिसके अनुसार, Samsung Galaxy A52 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल नंबर SM-A526B के साथ लिस्ट किया गया था। फोन के एंड्रॉयड 11 पर चलने की संभावना है और इसमें 6 जीबी रैम शामिल हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved