स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने दमदार Samsung Galaxy A52 5G को भारत जल्द पेश कर सकती है। एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजार के अनुसार फर्मवेअर बनाना शुरू कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकता है। Samsung Galaxy A2 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
Samsung Galaxy A52 5G फोन संभावित कीमत (expected)
Sammobile की रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy A52 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। प्रोसेसर, डिस्पले और कनेक्टिविटी में अपग्रेड होने के कारण इस स्मार्टफोन की कीमत Samsung Galaxy A52 से लगभग 5,000 रुपये अधिक तक हो सकती है। याद दिलाने हेतु, Samsung Galaxy A52 के 6GB RAM + 128GB बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 26,499 है। जबकि इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि यह लीक सही साबित होता है तो इस स्मार्टफोन का 5जी मॉडल 30 हजार से ऊपर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी स्पष्ट टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy A52 5G को ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में भी वही वेरिएंट चॉइस दी जा सकती हैं।
Samsung Galaxy A2 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
Samsung Galaxy A2 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें f/2.2 लेंस है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जिसके लिए दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में दो दिन तक का पावर बैकअप दे सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved