• img-fluid

    Samsung Galaxy A52 4G स्‍मार्टफोन जल्‍द होगा लांच, ये फीचर्स हूए लीक

  • February 13, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A52 वियतनाम में मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। ताज़ा लीक में लॉन्च के साथ-साथ आगामी स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन 6.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ दस्तक दे सकता है। यह स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार लीक्स का हिस्सा बना हुआ था, वहीं इस फोन को कई सर्टिफिकेशन भी मिल चुके हैं।

    Samsung Galaxy A52 संभावित फीचर्स (expected Features)
    टिप्सटर के अनुसार, Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है, जिसमें 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले (Super amoled display) फीचर दिया जा सकता है। 4जी वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 720 G Processor) से हो सकता है लैस, जबकि Samsung Galaxy A52 मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।



    संभावित कीमत (expected Price)
    एक टिप्सटर ने ट्विटर पर Samsung Galaxy A52 की कुछ डिटेल्स लीक पोस्ट की हैं। जिसके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट की कीमत VND 9,300,000 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू होगी। जबकि इसके 5G वेरिएंट की कीमत VND 11,000,000 (लगभग 34,900 रुपये) से शुरू हो सकती है।

    कैमरा व बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
    इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच बैटरी (4,500 mAh battery) दी जा सकती है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में ब्लैक, ब्लू, लेवेंडर और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेगा। Samsung Galaxy A52 के हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए रेंडर्स में भी यही कलर ऑप्शन देखने को मिले थे।

    Share:

    Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट 11.5 इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लांच, जानें कीमत

    Sat Feb 13 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी लेनेवो ने अपने नये व लेटेस्‍ट Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट को दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है । फ्लैगशिप टैबलेट को Lenovo Tab M10 HD Gen 2 के साथ पेश किया गया है, जो कि ग्लोबली पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च हुआ था। अपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved