नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहें हैं । टेक कंपनियां स्मार्टफोन में नए नए फीचर्स के साथ पेश कर रही है । अब Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस डिवाइस के फीचर्स सामने आए हैं। अब इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए22 के 4G और 5G वर्जन को सबसे पहले यूरोप में पेश किया गया था।
Samsung Galaxy A22 की कीमत
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन की कीमत 18,499 रुपये होगी। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। लेकिन लॉन्च ऑफर को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इस अगामी डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग, कीमत और फीचर से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
Samsung Galaxy A22 की संभावित फीचर्स
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। साथ ही इसमें MediaTek Helio G80 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि इस फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy A22 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद होगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा अगामी फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved