img-fluid

Samsung Galaxy A12 व Galaxy A02s स्‍मार्टफोन इन दमदार फीचर्स के साथ हुए लांच, जानें कीमत

November 26, 2020

दोस्‍तों काफी दिनों से Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्‍मार्टफोन लांचिग को लेकर चर्चा में बने हूए थे कि सेमसंग कंपनी इन शानदार स्‍मार्टफोन को कब लांच करेगी । आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने दो दमदार स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s से पर्दा उठाकर उन्‍हें यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। यह Galaxy A12 के साथ ही Galaxy A02s स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। यह कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ ही 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जबकि Galaxy A02s स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
बात करें Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के खास फीचर्स की तो Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस TFT डिस्पले दी गई है। इसमें MediaTek Helio P35 SoC का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वही अपर्चर f/2.0 होगा। इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसका अपर्चर f/2.2 होगा। साथ ही 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वही 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Galaxy A12 स्मार्टफोन में 8MP का लेंस दिया यगा है। इसका अपर्चर f/2.2 होगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Galaxy A12 में LTE, Wi-Fi, Bluetooth और GPS का सपोर्ट मिलेगा। पावरबैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी को 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन का डायमेंशन 164×75.8×8.9mm और वजन 205 ग्राम होगा।

Samsung Galaxy A02s स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन Snapdragon 450 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। Galaxy A02s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13MP का होगा। वहीं सेकेंड्री लेंस 2MP का होगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (करीब 15,800 रुपये) है।वही इसका 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 199 (करीब 17,500 रुपये) में आएगा, जबकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नही किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे करीब 13,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A12 स्मार्टफोन साल 2021 से यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy A02s की कीमत EUR 150 (करीब 13,000 रुपये) है। यह फोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

Share:

रतलाम में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या!

Thu Nov 26 , 2020
खून से लथपथ मिले माता-पिता और बेटी के शव रतलाम। यहां औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजीव नगर इलाके के एक घर में आज सुबह एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उसकी पत्नी शारदा तथा 19 वर्षीय बेटी दिव्या के खून से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved