img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Samsung Galaxy A03 फोन, लीक से सामने आई कीमत

February 15, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग जल्‍द ही अपने नए Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फ्रेश लीक के अनुसार गैलेक्सी ए सीरीज़ का यह फोन इस महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की जानकारी और कीमत की भी जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा की साझेदारी में 91Mobiles की रिपोर्ट में Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च और कीमत की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन इस महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।



Samsung Galaxy A03 फोन की भारत में कीमत (expected)
लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 12,000 रुपये के आसपास होगी। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। फोन में दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, वो हैं ब्लैक और रेड।

याद दिला दें, सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन की कीमत वियतनाम में VND 2,990,000 (लगभग 9,700 रुपये) थी, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,490,000 (लगभग 11,300 रुपये) थी।

Samsung Galaxy A03 स्‍मार्टफोन फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.5-इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन पेश किए गए हैं। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Share:

इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला के 7,300 करोड़ रुपये दांव पर, क्या आपने भी लगाया है पैसा

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) का दिसंबर तिमाही में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। कोविड और नॉन कोविड क्लेम्स में तेजी से कंपनी का रिजल्ट प्रभावित हुआ है। इस कंपनी में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved