आज के इस युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढकर एक स्मार्टफोन लांच हो रहें हैं । Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन को 6.5 इंच इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन थाईलैंड की Samsung वेबसाइट पर लिस्ट है। Samsung Galaxy A02 में मीडियाटेक MT6739 क्वाड कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy A02s कीमत व उपलब्धता :
ट्विटर पर किए गए प्रमोशनल ट्वीट के मुताबिक, Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन की कीमत थाईलैंड में THB 2,999 (लगभग 7,300 रुपये) तय की गई है। यह फोन के 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हो सकती है। हालांकि, 3 जीबी रैम व 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत को फिलहाल लिस्ट नहीं किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए02 स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए02 फोन में चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, वो हैं डेनिम ब्लैक, डेनिम ब्लू, डैनिम रेड और डेनिम ग्रे।
Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन फीचर्स :
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच (720 x 1,560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक MT6739W प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ PowerVR Rogue GE8100 जीपीयू सपोर्ट मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी ए02 फोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए02 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 4जी एलईडी , 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी अटॉमस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस+ और ग्लोनास दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जिसके साथ 7.75 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी ए02 फोन का डायमेंशन 164.0mm x 75.9mm x 9.1mm और भार 206 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved