img-fluid

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के Co-CEO का 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

  • March 25, 2025

    सोल। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज (South Korean tech giant) सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने मंगलवार को बताया कि उनके को सीईओ हान जोंग-ही (Co-CEO Han Jong-hee) का दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। हान जोंग-ही सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन (Consumer Electronics and Mobile Devices Division) के प्रमुख थे। कंपनी के दूसरे को-सीईओ जुन यंग-ह्यून चिप बिजनेस को संभालते हैं, जो दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी का अहम हिस्सा है।


    कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हान छुट्टी के दौरान अस्पताल में इलाज करवा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उनके उत्तराधिकारी के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

    कंपनी में भूमिका और करियर
    हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन के प्रमुख थे, जबकि दूसरे सह-सीईओ जुन यंग-ह्यून चिप बिजनेस को संभालते हैं। हान ने लगभग 40 साल पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में करियर शुरू किया था और टीवी बिजनेस में अपना नाम बनाया। 2022 में उन्हें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का वाइस प्रेसीडेंट और सीईओ नियुक्त किया गया था। वह कंपनी के बोर्ड सदस्य भी थे।

    सैमसंग की मौजूदा चुनौतियां
    हाल के कुछ तिमाहियों में सैमसंग के कमजोर मुनाफे और शेयर की गिरती कीमतों से जूझ रही है। एडवांस्ड मेमोरी चिप्स और कॉन्ट्रैक्ट चिप मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ने के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि AI प्रोजेक्ट्स से इन क्षेत्रों में मांग बढ़ी है। स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। मीकंडक्टर सेगमेंट में सैमसंग, SK हाइनिक्स से पिछड़ गया है, जो एनवीडिया जैसी कंपनियों को AI ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) के लिए HBM चिप्स सप्लाई करता है।

    हान का शेयरधारकों से माफीनामा
    पिछले हफ्ते हुए शेयरधारकों की बैठक में हान ने कहा था, “हमारे शेयरों के प्रदर्शन पर मैं क्षमा चाहता हूं। पिछले साल, हम AI सेमीकंडक्टर मार्केट में तेजी से हो रहे बदलावों पर ठीक से प्रतिक्रिया नहीं दे पाए। हान इसी हफ्ते सैमसंग के नए होम एप्लायंसेज के लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले थे।

    चुनौतियों का दौर
    हान के निधन का समय ऐसा है, जब सैमसंग को स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबार में चीनी कंपनियों से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय में सैमसंग ने स्मार्टफोन मार्केट में अपना पहला स्थान एप्पल को गंवा दिया है। इस खबर के बाद भी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सुबह के कारोबार में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

    Share:

    भाभी जी घर हैं के एक्टर आसिफ शेख सेट पर हुए बेहोश, इलाज जारी

    Tue Mar 25 , 2025
    मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं (Bhaabhee Jee Ghar Par Hain) में विभूति नारायण (Vibhuti Narayan) का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख (Asif Shaikh) के बेहोश होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर देहरादून में अपने पॉपुलर टीवी शो के लिए एक इंटेंस फाइट सीक्वेंस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved