मुंबई। लंबे समय से चल रहीं खबरों के बीच आखिरकार दिग्गज इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी लोकप्रिय सीरीज सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज (Samsung Galaxy Note Series) को बंद कर ही दिया है, हालांकि अभी तक Samsung की ओर से इसी अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया था, लेकिन इस सीरीज का आखिर स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज (Samsung Galaxy Note 20 Series) थी, जिस की टॉप वर्जन नोट 20 अल्ट्रा है। कंपनी ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (MWC 2022 ) के दौरान इस सीरीज को बंद करने की जानकारी दी है।
बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने कहा था कि वह Galaxy Z Fold और Z Flip जैसे फोन पर फोकस करना चाहता है। नोट सीरीज का आखिरी फोन Samsung Galaxy Note 20 है। इस संबंध में एक इंटरव्यू में सैमसंग स्मार्टफोन के प्रमुख Roh Tae-moon ने कहा कि गैलेक्सी नोट अब गैलेक्सी अल्ट्रा हो गया है!
विदित हो कि सैमसंग ने पहली बार 2011 में गैलेक्सी नोट सीरीज को लॉन्च किया था। Samsung Galaxy Note में 5.3 इंच की डिस्प्ले थी जिसे उस दौरान बड़ी डिस्प्ले का तमगा दिया गया। फोन के साथ एस पेन के तौर पर स्टाइलस दिया गया था। लॉन्चिंग के बाद सैमसंग ने गैलेक्सी नोट के एक करोड़ यूनिट की बिक्री की थी। फिर इसके बाद 2012 में Galaxy Note 2 को पेश किया गया जिसके 30 लाख यूनिट की बिक्री महज दो महीने में हुई थी। गैलेक्सी नोट 2 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। इसके साथ भी एस पेन का सपोर्ट दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved