स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग का लेटेस्ट व दमदार फोन Samsung Galaxy F52 5G हो सकता है। हाल ही में यह फोन Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट की जानकारी हासिल हुई थी। वहीं अब कथित रूप से यह फोन TENAA लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग के माध्यम से फोन के कथित सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लिस्टिंग की मानें, तो फोन में 8 जीबी तक रैम व 25 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन Android 11 के साथ दस्तक देगा और फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर SM-E5260 वाले Samsung फोन TENAA सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। पिछले दिनों यही मॉडल नंबर Bluetooth SIG व 3C साइट पर लिस्ट हुआ था, तब सामने आया था कि यह मॉडल नंबर Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है। TENAA लिस्टिंग में फोन तस्वीरों व फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन Android 11 के साथ आएगा। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 होगा। इसके अलावा, फोन 2.40GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। वहीं फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
फोन की बैटरी 4,350mAh की होगी, जिसके साथ 25 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। फोन का डायमेंशन 164.63 x 76.3 x 8.7mm और बार 199 ग्राम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved