नई दिल्ली (New Delhi) । दिग्ग्ज टेक कंपनी Samsung के नए और एंट्री लेवल फोन Samsung Galaxy F04 को आज यानी 12 जनवरी को पहली बार खरीदने का मौका है। Samsung Galaxy F04 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी। भारत में Samsung Galaxy F04 को इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। सैमसंग का यह बजट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की HD Plus डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy F04 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F04 को 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन फोन को फिलहाल डिस्काउंट ऑफर के साथ 7,499 में खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। सैमसंग गैलेक्सी F04 को 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन के साथ 1 साल की वारंटी और इनबॉक्स पर 6 माह की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दे रही है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy F04 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F04 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो (720 x 1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम के साथ एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई मिलता है। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Samsung Galaxy F04 का कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी F04 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। आगे की तरफ फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। पावर बैकअप के लिए Galaxy F04 स्मार्टफोन में 5,000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलती है। गैलेक्सी एफ04 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved