• img-fluid

    फ्लाइट से आज दिल्ली गए ब्रिटेन से आए दो संक्रमितों के सैम्पल

  • December 28, 2020


    तीन दिन में मिलेगी रिपोर्ट… हालांकि एक तो इंदौर में ही संक्रमित
    इंदौर। कोरोना संक्रमण हालांकि इंदौर में लगातार घट रहा है, लेकिन ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अवश्य हडक़म्प मचाया गया। वहां से आए दो युवा कोरोना संक्रमित निकले हैं, जिनके सैम्पल आज सुबह की फ्लाइट से नई दिल्ली स्थित लैब में भिजवाए हैं। तीन दिन में रिपोर्ट मिलेगी। हालांकि एक युवक के तो इंदौर में ही संक्रमित होने की संभावना इसलिए अधिक है, क्योंकि वह ब्रिटेन से लौटने के 20 दिन बाद पॉजिटिव हुआ।
    भारत सरकार ने हालांकि ब्रिटेन की फ्लाइटों पर रोक लगा दी है, मगर इसके पहले 125 यात्री इंदौर पहुंचे थे, जिनमें से 96 सैम्पल तो स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए और दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसमें से स्कॉटलैंड से लौटा जूना रिसाला का युवक और लंदन से लौटे एक राऊ निवासी मरीज शामिल है, जिन्हें सुपर स्पेशिएलिटी और होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि दोनों मरीज फिलहाल स्वस्थ हैं, मगर ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते जो हडक़म्प और एहतियात बरती जा रही है, जिसके चलते इन दोनों के लिए गए सैम्पल की जांच अब दिल्ली स्थित लैब में करवाई जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि कहीं ये दोनों ब्रिटेन में मिले कोरोना स्ट्रेन से तो संक्रमित नहीं हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने आज सुबह इन दोनों सैम्पलों को आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली भेजा, जिसकी पुष्टि कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने की, उन्होंने बताया कि तीन दिन में इन सैम्पलों की रिपोर्ट मिलेगी। हालांकि जानकारों भी यही कहना है कि दिल्ली की लैब में संभवत: एक सैम्पल की ही जांच होगी, क्योंकि दूसरा सैम्पल जिस युवक का लिया गया, वह 6 दिसम्बर को ही भारत आ गया था। यानी 20 दिन उसे ब्रिटेन से लौटे हो गए। लिहाजा संभावना पूरी यही है कि वह यहीं कोरोना संक्रमित हुआ है, क्योंकि 14 दिन का कोरोना संक्रमण का साइकिल रहता है।

    Share:

    मेलबर्न टेस्ट : भारत की पहली पारी 326 रन पर सिमटी, 131 रन की मिली बढ़त

    Mon Dec 28 , 2020
    मेलबर्न। कप्तान अंजिक्या रहाणे के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 131 रनों की बढ़त मिली। रहाणे ने 112 रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved