मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की बहन यास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने खुद को बदनाम करने के आरोप में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik )के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दाखिल की है.
एक अधिकारी ने गुरुवार यह जानकारी दी. समीर वानखेड़े पर मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की कथित बरामदगी के मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में उनके खिलाफ NCB विभागीय सतर्कता जांच कर रही है.
अधिकारी ने बताया कि ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज कराई दो पन्नों की शिकायत में यास्मीन वानखेड़े ने दावा किया कि उनके परिवार को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है और मलिक ने उनके परिवार की मालदीव यात्रा को ‘वसूली यात्रा’ करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मलिक उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही- यास्मीन
शिकायत में उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और मंत्री इंस्टाग्राम तथा फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों पर साझा की गई उनकी निजी तस्वीरों को मीडियावालों को दे रहे हैं. ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यास्मीन की लिखित शिकायत उन्हें पिछले सप्ताह मिली थी, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
यास्मीन वानखेड़े ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के पास भी एक शिकायत दर्ज कराई और अनुरोध किया कि वह पुलिस को पीछा करने, मानहानि, आपराधिक धमकी और एक महिला की गरिमा का अपमान करने के अपराध के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी की संबंधित धाराओं के तहत उनकी निजता का उल्लंघन करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दे.
मलिक ने क्रूज मादक पदार्थ मामले को ‘फर्जी’ बताया है और वानखेड़े के खिलाफ फोन ‘टैप’ करने और नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved